fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सिकंदरपुर में कूड़ा गाड़ी से उठेगा गांव का कचरा, ग्राम प्रधान ने की पहल

चंदौली। चकिया ब्लाक के सिकंदरपुर गांव में अब कूड़ा गाड़ी से कचरा उठाया जाएगा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सत्यप्रकाश गुप्ता ने इसके लिए पहल की है। उन्होंने ग्राम पंचायत निधि के मद से कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था की है। वाहन गांव में भ्रमण कर जगह-जगह से कचरा इकट्ठा करेगा।

 

दरअसल ग्रामीण इलाकों में सफाई व्यवस्था अभी भी बेपटरी है। जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढेर लगे रहते हैं। सफाई कर्मचारी भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने दायित्व नहीं निभाते है। इसकी वजह से समस्या बनी हुई है। ऐसे में ओडीएफ प्लट की श्रेणी में शामिल सिकंदरपुर ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि ने इसके लिए आगे बढ़कर पहल की है। उन्होंने ग्राम निधि से कूड़ा गाड़ी की व्यवस्था की। वाहन का इस्तेमाल गांव में जगह-जगह फेके गए कचरे को इकट्ठा कर गांव के बाहर पहुंचाने में किया जाएगा। इस दौरान दौरान शीतला प्रसाद केसरी, विमलेश विश्वकर्मा, शशिकांत श्रीवास्तव, विद्याधर पाठक, महानंद श्रीवास्तव, हर्मन्नु सोनकर, नरेश सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Back to top button