
चंदौली। मुगलसराय के सुभाषनगर मोड़ के पास मनबढ़ों ने युवक और उसके भाई के साथ मारपीट की। इसके बाद युवक की बाइक भी फूंक दी। पीड़ित ने मुगलसराय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया।
सिकटिया परशुरामपुर निवासी शिवम ने बताया कि तीन लोग स्कूटी पर सवार होकर आए थे। उन्होंने मुझसे और मेरे भाई के साथ मारपीट की। उसके बाद बाद उसकी बाइक को आग के हवाले कर दिया। बताया कि उसका एक युवक से पैसे के लेन-देन का मामला था। वह उसे फोन करता था, लेकिन वह फोन नहीं उठाता था। बताया कि साढ़े सात हजार रुपये के लेन-देन का मामला था।
भुक्तभोगी ने बताया कि आरोपी स्कूटी पर अपने दो साथियों के साथ आया था। पहले मारपीट की। फिर बाइक फूंक दी। पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

