क्राइमचंदौली

Chandauli News: पति ने पत्नी को शहद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खिलाया, खुद भी खाया, पत्नी की मौत, पति ट्रामा सेंटर रेफर

चंदौली।  अलीनगर थाना के गंज बसनी गांव में सोमवार को आपसी विवाद में बीच पति ने पत्नी को शहद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खिला दिया और खुद भी खा लिया। पत्नी की अस्पताल में मौत हो गई जबकि युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

गंज बसनी निवासी रोहित 28 वर्ष का उसकी पत्नी मोनिका 25 वर्ष के साथ आए दिन विवाद होता रहता था। युवक नशे का आदी था और पत्नी के चरित्र पर शक करता रहता था। सोमवार को विवाद के दौरान ही उसने पत्नी को शहद में विषाक्त पदार्थ मिलाकर खिला दिया और खुद भी खा लिया। यही नहीं उसने भीतर से कमरा भी बंद कर लिया। जानकारी होने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस व एम्बुलेंस कर्मियों ने बलपूर्वक दरवाजा खोलकर दंपति को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान मोनिका की मौत हो गई। वहीं पति रोहित की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। अलीनगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है। महिला की मौत हो गई है जबकि युवक का ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। उसकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बताई जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!