ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : हरौड़ा गांव में बारिश से ढहा मकान, चार लोग गंभीर रूप से घायल

चंदौली। जिले के चकिया तहसील अंतर्गत हरौड़ा गांव में सोमवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। रात करीब 10 बजे मूसलाधार बारिश के चलते पारस राम का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। हादसे के वक्त परिवार के लोग घर के अंदर ही मौजूद थे। मकान गिरते ही चार लोग मलबे में दब गए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

 

मकान ढहने से दुर्गावती (35), पूजा (32), मनसा देवी (55) और सनम (16) गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चारों को काफी मशक्कत के बाद मलबे से बाहर निकाला। इसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने चारों को वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार घायलों को सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं और फिलहाल सभी की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।

इस हादसे में न केवल परिवार के लोग घायल हुए, बल्कि घर का सारा सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गया। इससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण गांव के कई पुराने मकानों की स्थिति जर्जर हो गई है। हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। लोग प्रशासन से प्रभावित परिवार की मदद और सुरक्षित आवास की मांग कर रहे हैं।

Back to top button