
चंदौली। विधि के क्षेत्र में उल्लेखनीय और सराहनीय कार्यों के लिए चंदौली के जिला शासकीय अधिवक्ता एवं समाजसेवी शशिशंकर सिंह को ‘आब्जर्वर मैन ऑफ द ईयर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान आब्जर्वर पीस फाउंडेशन, वाराणसी (उत्तर प्रदेश) द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदान किया गया। अवार्ड के माध्यम से श्री सिंह के विधि क्षेत्र में विशिष्ट, निरंतर और प्रभावी योगदान को मान्यता दी गई।
सम्मान समारोह में आब्जर्वर पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अमर बहादुर सिंह एवं ट्रस्टी डॉ. अमर ज्योति सिंह ने संयुक्त रूप से श्री शशिशंकर सिंह को यह प्रतिष्ठित अवार्ड प्रदान किया। इस अवसर पर उन्होंने श्री सिंह के उज्ज्वल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनके द्वारा कानून के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट एवं जनहितकारी कार्यों की प्रशंसा की। फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि श्री सिंह ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ किया है, जिससे आमजन को न्याय दिलाने में उल्लेखनीय सहयोग मिला है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अमर बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आब्जर्वर पीस फाउंडेशन प्रत्येक वर्ष समाज के विभिन्न क्षेत्रों—जैसे विधि, शिक्षा, सामाजिक सेवा और जनकल्याण—में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करता है। इसी क्रम में विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चंदौली के युवा और लोकप्रिय जिला शासकीय अधिवक्ता श्री शशिशंकर सिंह को सम्मानित करते हुए संस्था को गर्व की अनुभूति हो रही है।
सम्मान ग्रहण करने के उपरांत शशिशंकर सिंह ने आब्जर्वर पीस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और आगे भी उनका प्रयास रहेगा कि समाज के हर वर्ग को निष्पक्ष और समयबद्ध न्याय मिल सके। उन्होंने न्याय व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
इस उपलब्धि पर चंदौली के अधिवक्ताओं, पत्रकारों, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने शशिशंकर सिंह को बधाइयां दीं। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, वाराणसी मंडल के पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह एडवोकेट ने भी इस सम्मान पर श्री सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए इसे पूरे जनपद के लिए गौरव की बात बताया।

