ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में असहाय बच्चों को आर्थिक संबल, स्पॉन्सरशिप व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से मिलेंगे 4 हजार रुपये प्रतिमाह

चंदौली। जिले में महिला कल्याण विभाग से असहाय और जरूरतमंद बच्चों के लिए स्पॉन्सरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का प्रभावी संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के माध्यम से पात्र बच्चों को प्रति माह 4 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिससे उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और दैनिक आवश्यकताओं में सहयोग मिल सके।

 

महिला कल्याण विभाग ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए इच्छुक एवं पात्र आवेदक ऑनलाइन पोर्टल https://www.mbsyup.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। योजना का उद्देश्य ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है, जिनके माता-पिता का निधन हो चुका है या जो गंभीर सामाजिक-आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। नियमों के अनुसार, एक परिवार से अधिकतम दो बच्चों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

 

जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन प्रक्रिया को पारदर्शी और सरल बनाया गया है, ताकि वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंच सके। उन्होंने बताया कि आवेदन के समय आवश्यक दस्तावेजों को सही और पूर्ण रूप से अपलोड करना अनिवार्य है।

 

आवश्यक दस्तावेजों में माता या दोनों माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र, माता या संरक्षक का आय प्रमाण पत्र, बच्चे के नाम एनपीसीआई से लिंक बैंक पासबुक की प्रति (यदि संरक्षक माता है), तथा बच्चे का विद्यालय प्रमाण पत्र शामिल है। इसके अलावा, बच्चे और अभिभावक के आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो और एक सक्रिय मोबाइल नंबर भी जरूरी है।

 

यदि बच्चा दिव्यांग है तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र, तथा माता-पिता या अभिभावक के असाध्य रोग से पीड़ित होने की स्थिति में संबंधित मेडिकल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। साथ ही बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल की मार्कशीट भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी और मार्गदर्शन के लिए आवेदक जिला प्रोबेशन कार्यालय, चंदौली से संपर्क कर सकते हैं। महिला कल्याण विभाग ने पात्र परिवारों से अपील की है कि वे समय रहते आवेदन कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!