चंदौली। धरौली चौकी पर पिछले ढाई साल से जमे हेड कांस्टेबल संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। पशु तस्करी से जुड़ा वीडियो पूर्वांचल टाइम्स ने प्रमुखता से चलाया था। इसके बाद उच्चाधिकारी हरकत में आए। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कार्रवाई की है।
पिछले दिनों वीडियो बायरल हुआ था। वीडियो में पशुओं को गाड़ी में लाद रहे व्यक्ति ने हेड कांस्टेबल का नाम लिया था। बताया कि दीवान जी 500 रुपये लेकर पशुओं को सीमा पार कराने के लिए सेफ रास्ता बताते हैं। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा।
एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने प्रकरण की जांच कराई। जांच के बाद एसपी आदित्य लांग्हे ने हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया। निलंबित दीवान सैयदराजा एसओ का भी चहेता माना जाता है। बिहार सीमा पर स्थित धरौली चौकी विवादों में रही है। गत वर्षों में कई मामले सामने आए, जिनमें स्थानीय पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में रही।

