ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एमडी ने बिजली उपकेंद्र का किया निरीक्षण, ओटीएस की स्थिति जानी, अफसरों को दिए निर्देश

चंदौली। बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से शासन द्वारा लागू की गई एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के प्रथम चरण के अब केवल दो दिन शेष रह गए हैं। इसी क्रम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने चंदौली स्थित विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अधिक से अधिक बकाएदार उपभोक्ताओं को योजना के प्रति जागरूक कर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराया जाए।

 

निरीक्षण के दौरान एमडी ने कहा कि ओटीएस योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिसके तहत वे अपने लंबे समय से लंबित बिजली बिलों का समाधान कर सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना में बकाए पर ब्याज एवं अन्य अधिभार में छूट दी जा रही है, वहीं विद्युत चोरी से संबंधित मामलों में भी समय रहते आवेदन करने पर अधिकतम लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी पात्र उपभोक्ता को योजना के लाभ से वंचित न रहने दिया जाए।

 

अधिशासी अभियंता आशीष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विभाग द्वारा बकाएदार उपभोक्ताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया भी सरल बनाई गई है, ताकि उपभोक्ता आसानी से ओटीएस योजना का लाभ उठा सकें और बकाया राशि जमा कर अपने कनेक्शन को सुरक्षित रख सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बावजूद उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, तो उनके कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

 

बिजली विभाग द्वारा क्षेत्र में जगह-जगह विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां उपभोक्ता पहुंचकर न केवल योजना की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, बल्कि मौके पर ही पंजीकरण और भुगतान की प्रक्रिया भी पूरी कर सकते हैं। विभाग ने अपील की है कि उपभोक्ता शेष बचे समय का पूरा लाभ उठाएं और अंतिम तिथि से पहले ओटीएस योजना के तहत अपने बिजली बकाए का समाधान कर लें।

Back to top button
error: Content is protected !!