
चंदौली। बिहार विधानसभा चुनावों को देखते हुए रेलवे पुलिस ने बुधवार की रात पीडीडीयू मंडल के गया रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कालका मेल (12311 अप) ट्रेन से पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से करीब दो किलो सोना बरामद हुआ। बरामद सोने की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है।
चुनाव के मद्देनजर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम गया स्टेशन पर ट्रेनों की नियमित जांच कर रही थी। देर रात जब हावड़ा–कालका मेल ट्रेन के एक कोच में टीम चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को एक व्यक्ति संदिग्ध हालात में दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों को देखते ही वह घबरा गया, जिससे शक गहरा गया।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने जब संदिग्ध व्यक्ति का बैग चेक किया तो उसमें से कई सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जब्त सोने का वजन करीब दो किलो पाया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कोलकाता से कानपुर सोना लेकर जा रहा था।
रेलवे पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी किसी निजी कारोबारी के लिए यह सोना ले जा रहा था, हालांकि इसके दस्तावेज वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने शक जताया है कि यह सोना अवैध तस्करी के माध्यम से लाया जा रहा था।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सोने की कीमत का अनुमान लगभग ढाई करोड़ रुपये आंकी गई है। मामले की जानकारी आयकर विभाग और सीबीआई की आर्थिक अपराध शाखा को भी दे दी गई है, ताकि तस्करी के पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
रेलवे पुलिस का कहना है कि चुनावी मौसम में अवैध नकदी और सोने की तस्करी रोकने के लिए जांच अभियान और तेज किया जाएगा। गया स्टेशन पर पकड़ा गया यह मामला अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक माना जा रहा है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।