
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर शनिवार की दोपहर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के मुगलसराय के रविनगर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। कहा कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री गंभीर हैं। हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधियों, साजिशकर्ताओं पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी रूह तक कांप जाएगी।
उन्होंने कहा कि हृदयविदारक घटना से सभी मर्माहत हैं। जिले में अपराधियों ने बड़ी चुनौती दी है। सरकार बड़ी सजा मुकर्रर करेगी। उन्होंने बताया कि घटना को लेकर उनकी बड़े विस्तार से मुख्यमंत्री से चर्चा हुई। सीएम ने परिवार से मिलने, परिवार और जनपदवासियों को आश्वस्त करने के लिए भेजा है। अपराधी कोई भी होगा, कितना भी बड़ा होगा, वह कार्रवाई के दायरे में आएगा। कार्रवाई भी ऐसी होगी कि अपराध करने वाले और कराने वालों की रूह तक कांप जाएगी। उनकी सात पीढ़ियां भी कभी अपराध करने के बारे में सोच नहीं पाएंगी।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि परिवार को मुख्यमंत्री जी के संदेश से अवगत कराया गया। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जैसा वे चाहेंगे, सरकार वैसी ही कार्रवाई करेगी। गत मंगलवार की रात बदमाशों ने दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। सीएम के निर्देश पर कैबिनेट मंत्री परिजनों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी संजीव गोंड, चकिया विधायक कैलाश खरवार, बीजेपी नेता राणा प्रताप सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

