
चंदौली। जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत कंदवा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।
यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी सदर देवेन्द्र कुमार के कुशल पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में, थानाध्यक्ष कन्दवा प्रियंका सिंह के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त किसी आपराधिक गतिविधि के उद्देश्य से क्षेत्र में मौजूद है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने शनिवार को तलाशपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना के रामपुर गांव निवासी आकाश यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आकाश यादव का आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ के साथ ही अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही। पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक साहब, उपनिरीक्षक देवेन्द्र कुमार, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल धर्मराज तथा महिला कांस्टेबल रुबी सिंह शामिल रहीं।

