
चंदौली। गोधना स्थित मेटिस द मेडिसिटी हॉस्पिटल में इस बार 1 फरवरी को रविवार होने के कारण चिकित्सकों की संख्या सीमित रहेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए मरीजों की सुविधा के लिए 2 फरवरी को निःशुल्क ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष ओपीडी कार्यक्रम के तहत मरीजों को बिना किसी शुल्क के चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार इसका उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देना है। फ्री ओपीडी में विभिन्न रोगों से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर पहुंचकर इस सुविधा का लाभ उठाएं।
URL Copied

