ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सैम हॉस्पिटल में नि:शुल्क मेगा आयुष्मान शिविर बना मरीजों के लिए संजीवनी, सैकड़ों को मिला लाभ

चंदौली। स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और जनहितकारी बनाने की दिशा में सैम हॉस्पिटल द्वारा रविवार को नि:शुल्क मेगा आयुष्मान स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया और नि:शुल्क जांच व परामर्श का लाभ उठाया। शिविर के दौरान 100 से अधिक मरीजों का फ्री अल्ट्रासाउंड, रक्त जांच और विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श किया गया, जबकि 200 से अधिक मरीजों ने विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के उपचार के लिए अपना पंजीकरण कराया।

 

मेगा स्वास्थ्य शिविर की विशेषता यह रही कि इसका लाभ केवल चंदौली जनपद तक सीमित नहीं रहा, बल्कि पड़ोसी जिलों और क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। भभुआ, मोहनियां और सासाराम जैसे दूरस्थ क्षेत्रों से आए मरीजों की उपस्थिति ने यह स्पष्ट कर दिया कि ग्रामीण और सीमावर्ती इलाकों में नि:शुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं की कितनी अधिक आवश्यकता है। मरीजों ने समय पर जांच और परामर्श मिलने से राहत महसूस की।

 

शिविर के दौरान भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को लेकर भी लोगों को जागरूक किया गया। चिकित्सकों और अस्पताल के कर्मचारियों ने मरीजों को योजना की पात्रता, लाभ और इसके तहत मिलने वाली नि:शुल्क चिकित्सा सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी। पात्र मरीजों को आयुष्मान कार्ड से इलाज की प्रक्रिया समझाई गई, जिससे भविष्य में गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें आर्थिक बोझ न उठाना पड़े।

 

इस अवसर पर सैम हॉस्पिटल के प्रबंधक डा. एसजी इमाम ने कहा कि सैम हॉस्पिटल का उद्देश्य केवल इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने कहा, “हम लगातार प्रयास कर रहे हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को समय पर, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो। ऐसे शिविरों के माध्यम से हम आमजन के स्वास्थ्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।”

 

डा. इमाम ने यह भी बताया कि शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डा. अज्मे जहरा द्वारा महिलाओं की विशेष जांच की गई। महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं की गहन जांच के साथ-साथ उन्हें आवश्यक परामर्श और आगे के उपचार के लिए मार्गदर्शन भी दिया गया। बड़ी संख्या में महिला मरीजों ने इस सेवा का लाभ उठाया और संतोष व्यक्त किया।

 

 

कैंप में पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने सैम हॉस्पिटल की इस पहल की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों के लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होते हैं। लोगों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों के आयोजन की उम्मीद जताई, जिससे जरूरतमंदों को समय पर जांच और इलाज मिल सके।

 

Back to top button
error: Content is protected !!