ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : गश्त पर निकले वनकर्मियों को रोककर की मारपीट, प्रधानपति समेत आधा दर्जन पर मुकदमा

चंदौली। जंगल में गश्त पर निकले वनकर्मियों को रोककर दबंगों ने हमला किया। इस दौरान गालीगलौज और मारपीट की गई। वनकर्मियों ने रेंज कार्यालय को सूचित कर कर्मियों को बुलाया। इसके बाद दबंग भागे। वनकर्मियों की तहरीर के आधार पर चकिया कोतवाली में प्रधानपति समेत आधा दर्जन पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

 

वनकर्मियों को सूचना मिली कि सपही उत्तरी बीट शेरपुर व ब्लाक कक्ष-1 में कुछ लोग सागौन का पेड़ काट रहे हैं। इस सूचना पर वनरक्षक हरिकिशन, सहयोगी मुहम्मद आजाद, यशवंत सिंह, मसूद अहमद विभागीय वाहन से मौके पर पहुंचे। इस दौरान जंगल में चकिया लालपुर निवासी कमलेश सागौन का हरा पेड़ कुल्हाड़ी से काट रहा था। वनकर्मियों को करीब आते देख वह वहां से भाग निकला। वनकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद वनकर्मी वापस लौट रहे थे।

 

आरोप है कि वापस लौट रही वन विभाग की टीम पर कमलेश उर्फ कल्लू के साथ अभ्यस्त वन अपराधी प्रदीप कुमार, सोनू बिंद, नंदू बिंद, सोनू बिंद, झारखंडे, हीरा, शिवराम के साथ लालपुर गांव के लोगों के साथ टीम पर हमला कर दिया। वाहन को रोककर गालीगलौज करने लगे। इस पर वन कर्मियों ने गाड़ी का शीशा चढ़ा लिया। इस पर हमलावरों ने हमलाकर वाहन का शीशा तोड़ दिया। इससे शीशा टूटकर वनकर्मियों के गले और हाथ पर लगा। इससे जख्मी हो गए। आरोप लगाया कि उक्त अपराधी वन संपदा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Back to top button