ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : त्योहार पर मिलावटखोरी को लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट, खोवा मंडी में छापेमारी, मची खलबली

चंदौली। आगामी दीपावली पर्व पर मिलावटखोरी रोकने को खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट है। खाद्य विभाग की टीम ने खोवा मंडी में छापेमारी की। इस दौरान खोवा के तीन सैंपल लिए। सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि होने पर विभाग सख्त कार्रवाई करेगा।

 

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी केएन त्रिपाठी ने कहा कि खपत की तुलना में खोवा का उत्पादन कम होता है। ऐसे में त्योहारों पर मिलावटखोरी की आशंका प्रबल रहती है। इसको लेकर खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन अलर्ट है। पीडीडीयू नगर खोवा मंडी में दुकानों पर खोवा की जांच की गई। इस दौरान खोवा के तीन सैंपल लिए गए। सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

उन्होंने कहा कि त्योहारों के मद्देनजर दुकानों में जांच और छापेमारी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Back to top button