ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : सस्ते गल्ले की दुकान चयन प्रक्रिया पर सवाल, अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

चंदौली। ग्राम पंचायत भभौरा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन प्रक्रिया को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लग रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि खाद्य रसद विभाग और खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत से चयन प्रक्रिया में गड़बड़ी की गई है। स्थानीय स्तर पर शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई न होने पर शिकायतकर्ता ने डीएम से शिकायत की बात कही।

 

मामला, जब तूल पकड़ा तब स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और उपजिलाधिकारी चकिया ने 22 अगस्त को खंड विकास अधिकारी चकिया, विकास सिंह को पत्र जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया, लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद खंड विकास अधिकारी की ओर से कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। इसे प्रशासनिक आदेशों की अवहेलना माना जा रहा है।

 

सूत्रों के अनुसार, चयन प्रक्रिया में हुई इस गड़बड़ी में सचिव, एडीओ व आपूर्ति विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की भूमिका सवालों के घेरे में है। आरोप है कि पूरे प्रकरण को दबाने की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि यदि जल्द ही उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह आगामी तहसील दिवस पर जिलाधिकारी चंदौली के समक्ष इस मुद्दे को उठाएंगे।

 

Back to top button
error: Content is protected !!