ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कमरे से आई धमाके की आवाज, फिर लगी आग, लाखों का सामान जल कर राख

चंदौली । मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल मोहल्ले में सोमवार शाम एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से स्कूटी, बाइक और घरेलू सामान जलकर राख हो गए। सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

रिटायर्ड कर्मचारी मुस्ताक का मकान काली महाल में स्थित है। वे परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहते हैं, जबकि नीचे के हिस्से में एक कमरा किराए पर दिया गया है। बताया गया कि शाम करीब सात बजे गलियारे में खड़ी बाइक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पास में खड़ी स्कूटी भी धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटों ने नीचे के कमरे को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे किराएदार शक्ति कुमार का फ्रिज, टीवी, पंखा और अन्य सामान जल गया।

शक्ति कुमार ने बताया कि घटना के समय वह बाहर थे और उनकी बेटी घर पर थी। लौटने पर उन्होंने अपनी बाइक को जलते देखा और स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। वहीं, भवन स्वामी की नातिन सारा खातून ने बताया कि पहले उन्हें पटाखे जैसी आवाज सुनाई दी और बाहर आने पर देखा कि स्कूटी में आग लगी हुई थी।

आग की सूचना मिलते ही पहले मोहल्ले की बिजली कटवाई गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

Back to top button