ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में किसान दिवस, डीएम ने गैरहाजिर डिप्टी आरएमओ को जारी किया कारण बताओ नोटिस, फसल बर्बादी के सत्यापन में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी

चंदौली। किसान दिवस का आयोजन मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इसमें पिछली बैठकों में उठाए गए मुद्दों की समीक्षा से हुई, जिसमें सामने आया कि अधिकांश समस्याओं का समाधान किया जा चुका है, जबकि कुछ शिकायतें अब तक लंबित हैं। इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसान से जुड़ी किसी भी समस्या को टालने की प्रवृत्ति न अपनाई जाए। उन्होंने मीटिंग में बिना सूचना गैरहाजिर रहने पर डिप्टी आरएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया। वहीं फसल बर्बादी के सत्यापन में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों व राजस्वकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि किसान दिवस में प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अगली बैठक तक सभी लंबित प्रकरणों की निस्तारण आख्या प्रस्तुत की जाए। फसल नुकसान के सत्यापन में लेखपालों द्वारा की गई लापरवाही का मुद्दा बैठक में प्रमुखता से उठा। किसानों की इस शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित उप जिलाधिकारी को फोन पर ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषी पाए जाने वाले लेखपालों पर कार्रवाई की जाएगी तथा ईमानदारी से कार्य करने वाले कार्मिकों को ही तैनाती मिलनी चाहिए।

किसानों ने नहरों एवं माइनरों की जर्जर स्थिति तथा उनमें जमा मिट्टी की वजह से सिंचाई में आ रही परेशानी को भी उठाया। उन्होंने बताया कि स्थान–स्थान पर माइनर मिट्टी से भर चुकी हैं, जिसके कारण खेतों तक पानी पहुंचाने में कठिनाई हो रही है। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल निरीक्षण कर मरम्मत व सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए।

डीएपी खाद की कमी की शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी केंद्र पर खाद की उपलब्धता में बाधा नहीं आनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वितरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए, ताकि आगामी रबी सीजन में किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की छोटी–छोटी समस्याओं को उनके स्तर तक पहुंचने की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर ही इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। बड़ी समस्याओं को ही उनके संज्ञान में लाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या देरी पाए जाने पर संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी कार्रवाई तय की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत सांई, उप निदेशक कृषि भीम सेन, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव, जिला उद्यान अधिकारी, विद्युत विभाग तथा नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंताओं सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button