ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : चंदौली में चला व्यापक चेकिंग अभियान, 240 वाहनों का चालान, 3.08 लाख जुर्माना लगाया

चंदौली। सड़क सुरक्षा को लेकर जनपद में यातायात पुलिस और थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 240 वाहनों का चालान किया गया, जिससे 3,08,100 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान हेलमेट न पहनने और नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर सबसे अधिक चालान किए गए।

 

यह विशेष अभियान अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र वाराणसी वैभव कृष्ण के आदेश के क्रम में चलाया गया। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्यप्रकाश यादव के नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं जनपदीय थाना पुलिस टीम ने जिले के विभिन्न प्रमुख चौराहों और मार्गों पर सघन चेकिंग की।

 

अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी, पिकअप वाहनों का बिना रजिस्ट्रेशन, मानक के अनुरूप नंबर प्लेट न होना तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने और चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया।

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अभियान में बिना हेलमेट 94 वाहन, नो पार्किंग में खड़े 60 वाहन, तीन सवारी वाले 11 वाहन सहित कुल 240 वाहनों का विभिन्न यातायात धाराओं में चालान किया गया। इस दौरान कुल 3,08,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

 

चेकिंग के साथ-साथ यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया गया। वाहन चालकों और आमजन को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में समझाया गया और उन्हें नशे की हालत में वाहन न चलाने, ओवरलोडिंग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्कों को वाहन न चलाने देने, निर्धारित क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।

 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि “सीट बेल्ट” और “हेलमेट” का प्रयोग केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!