
चंदौली। पिछले दिनों मोहरगंज स्थित तीन मंजिला मकान में ब्लास्ट के बाद पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट किन्नरों ने बलुआ थाने का घेराव किया। वहीं चहनियां तिराहे पर चक्काजाम कर जमकर हंगामा किया। किन्नरों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए और मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी और बुलडोजर एक्शन की मांग की।

घटना में पुलिस ने किन्नरों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की, लेकिन अभी तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। इससे किन्नरों में खासा आक्रोश है। किन्नरों ने बुधवार की सुबह बलुआ थाने का घेराव किया। इसके बाद चहनियां तिराहे पहुंचकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। कहा कि हमें इंसाफ चाहिए। पुलिस जल्द से जल्द मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी करे।
दरअसल, पिछले दिनों मोहरगंज स्थित किन्नरों के तीन मंजिला मकान में भीषण ब्लास्ट हुआ था। इससे मकान की दीवार गिर गई। वहीं इमारत दहल उठी थी। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। पुलिस की ओऱ से घटना की जांच और कार्रवाई के लिए टीमें गठित की गई थीं। हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। ऐसे में किन्नरों में आक्रोश गहराता जा रहा है।

