
चंदौली। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर बुधवार को सकलडीहा पीजी कॉलेज में “सरदार पटेल एवं भारत की राष्ट्रीय एकता और अखंडता” विषय पर निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं ने अपने लेखन और प्रभावशाली वक्तव्यों के माध्यम से सरदार पटेल के योगदानों, उनके नेतृत्व, दूरदर्शिता और देश की एकता के लिए उनके प्रयासों का जीवंत चित्रण किया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल को सच्चे राष्ट्र निर्माता और आधुनिक भारत की एकता के सूत्रधार के रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडे ने की। इस अवसर पर प्रो. समीम लैन, डॉ. पवन ओझा, डॉ. उमेश कुमार चतुर्वेदी, कार्यक्रम अधिकारी श्यामलाल यादव, डॉ. जितेंद्र यादव तथा डॉ. अनिल कुमार तिवारी उपस्थित रहे।

