ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : सड़कों और चौराहों से खदेड़े जाएंगे अतिक्रमणकारी, एसपी ने दिए निर्देश, सुस्त कर्मियों पर कार्रवाई की दी हिदायत

चंदौली। जिले में यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को पुलिस लाइन के नवीन सभागार में यातायात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक की। कप्तान ने पड़ाव चौराहे के आसपास अवैध वाहन स्टैंड और ठेले-खुमचे वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। सुस्ती पर कार्रवाई की हिदायत दी।

 

उन्होंने कहा कि प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाए। खासकर पड़ाव चौराहे से 50 मीटर की परिधि में किसी भी हाल में ऑटो या ई-रिक्शा खड़े न होने पाएं। सड़क किनारे ठेला लगाकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए।

 

एसपी ने यातायात सुरक्षा को लेकर स्कूली बसों की नियमित चेकिंग करने और फिटनेस, फायर सेफ्टी, सीट बेल्ट और स्पीड गवर्नर जैसे मानकों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी ढोने वाले वाहनों, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों तथा गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो।

 

महत्वपूर्ण स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चेकिंग अभियान चलाने और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को समयबद्ध एवं सतर्क रहने की हिदायत दी गई। साथ ही हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया गया।

 

एसपी ने निर्देश दिया कि विद्यालयों, महाविद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर सड़क सुरक्षा संबंधी जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ। साथ ही जनता से शालीन और सहयोगात्मक व्यवहार कर ऐसा वातावरण बनाया जाए कि लोग स्वयं यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित हों।

 

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक यातायात सत्यप्रकाश यादव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!