ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : चेकिंग के दौरान पिकअप चालक ने पुलिस टीम को कुचलने का किया प्रयास, उपनिरीक्षक घायल, आरोपी गिरफ्तार

चंदौली। मुख्यालय स्थित मझवार रेलवे स्टेशन के सामने हाईवे पर चेकिंग के दौरान पिकअप चालक ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक शिवपूजन बिन्द गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने नाकेबंदी कर चालक को धर-दबोचा। पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पिकअप वाहन (UP62CT7445) को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो चालक अचानक तेज रफ्तार से वाहन बढ़ाते हुए पुलिस टीम पर चढ़ाने लगा। इस दौरान एसआई शिवपूजन बिन्द उसकी चपेट में आकर घायल हो गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया और तेज रफ्तार से सैयदराजा की ओर भाग निकला।

 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। तुरंत नाकेबंदी कर वाहन और चालक की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!