ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : शीतलहर और घने कोहरे के चलते चंदौली में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, बीएसए का आया आदेश

चंदौली। जनपद में लगातार बढ़ रही शीतलहर और तापमान में भारी गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सचिन कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अनुमति के क्रम में आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत यह आदेश जारी किया गया है।

 

जारी आदेश के अनुसार शीतलहर और घने कोहरे के कारण जनपद चंदौली में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित समस्त परिषदीय विद्यालयों, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा सभी बोर्ड के सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों में प्री-प्राइमरी/नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक का पठन-पाठन दिनांक 26 दिसंबर 2025 तक पूर्णतः स्थगित रहेगा। इस अवधि में छात्रों को विद्यालय नहीं बुलाया जाएगा, जिससे उन्हें ठंड और खराब मौसम से होने वाली परेशानियों से बचाया जा सके।

 

हालांकि विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आदेश के तहत सभी शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य कर्मचारी प्रतिदिन प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इस दौरान वे शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों का निर्वहन करेंगे।

 

बीएसए सचिन कुमार ने बताया कि इस अवधि में विद्यालयों में एसआईआर से संबंधित कार्य, ऑनलाइन प्रशिक्षण, अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षाफल तैयार करना, डीबीटी से जुड़े कार्य, यू-डायस (अपार) फीडिंग, जीरो पावर्टी अभियान तथा अन्य निर्देशित दायित्वों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और विद्यालय प्रबंधनों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!