
चंदौली। धानापुर पुलिस टीम ने ठगी की घटना का सफल अनावरण करते हुए पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गहने एवं 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं। पति-पत्नी ने ग्रह-नक्षत्र खराब होने का झांसा देकर महिला से नकदी और आभूषण लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने अमरा गेट के पास से दोनों को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
वादिनी ज्योति देवी पत्नी चंद्रभूषण प्रजापति ने थाना धानापुर में तहरीर देकर बताया था कि 31 दिसंबर 2025 को वह गोदना गोदने का कार्य कर रही थीं। इसी दौरान आरती देवी पत्नी उमेश, निवासी ग्राम उकनी थाना सकलडीहा, अपने पति उमेश के साथ उनके पास आई। दोनों ने बातचीत के दौरान वादिनी को यह कहकर भयभीत किया कि उसके पति और पुत्र पर कोई अनहोनी घटित होने वाली है। झांसे में लेकर आरोपियों ने कहा कि यदि वह 2500 रुपये नकद और गहने दे देगी तो वे संकट टाल देंगे। इस तरह बहला-फुसलाकर आरोपियों ने वादिनी से पायल, लॉकेट, नथुनी और 2500 रुपये नकद ठग लिए और मौके से फरार हो गए।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना धानापुर में मु.अ.सं. 03/2026 धारा 318(4), 319(2), 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (आईपीएस) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
सटीक सूचना पर पुलिस टीम अमरा गेट के पास पहुंची, जहां से एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनकी पहचान उमेश पुत्र बचनू और आरती देवी पत्नी उमेश, निवासी ग्राम उकनी थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के रूप में हुई। उनके कब्जे से एक नथुनी, एक लॉकेट, एक पायल तथा 2500 रुपये नकद बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने ग्रह-नक्षत्र खराब होने और अनहोनी की आशंका बताकर वादिनी को ठगी का शिकार बनाया था। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस सफल गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, उपनिरीक्षक प्रेमशंकर यादव, हेड कांस्टेबल रामबचन सिंह एवं महिला कांस्टेबल रंजना शामिल रहीं।

