ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दवा कारोबारी हत्याकांड : धरने पर बैठे व्यापारी, अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक दवा की दुकानें बंद रखने का ऐलान

चंदौली। मुगलसराय में मंगलवार की रात प्रतिष्ठित दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी की हत्या से व्यापारियों में खासा आक्रोश है। बुधवार को दवा कारोबारियों और नगर के व्यापारियों ने जीटी रोड स्थित घटनास्थल के पास धरना दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी होने तक दवा की दुकानों को बंद रखने का ऐलान किया। प्रशासन को चेताया कि यदि जल्द हत्यारों को नहीं पकड़ा गया तो व्यापारी मुगलसराय और जरूरत पड़ी तो चंदौली बंद का आह्वान करेंगे।

धरनास्थल पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। अफसर व्यापारियों को समझाने में जुटे रहे। सीओ सदर ने 24 घंटे की मोहलत मांगी है। बावजूद व्यापारी अपनी मांग पर कायम हैं। सपा नेताओं ने भी धरनास्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया और व्यापारियों की आंदोलन में शामिल होने की बात कही। व्यापारी नेताओं ने कहा कि इस जघन्य वारदात कि जितनी निंदा की जाए कम है, घटना पुलिस की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर रही है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि खुलेआम नगर में इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो गए, जबकि घटनास्थल के पास हमेशा पुलिसवालों की ड्यूटी रहती है। लेकिन पुलिस अपना काम नहीं करती। नगर में गश्त तक नहीं की जाती है। इससे अपराधियों की हिम्मत बढ़ी हुई है। मौके की नजाकत को देखते हुए धरनास्थल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।

Back to top button