ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दवा कारोबारी हत्याकांड : व्यापारियों ने बंद कराईं नगर की दुकानें, पुलिस से नोकझोंक, धरना जारी, अपराधियों के फुल एनकाउंटर की मांग

चंदौली। दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या की घटना को लेकर मुगलसराय के व्यापारियों में खासा आक्रोश है। व्यापारियों ने गुरुवार को नगर में जुलूस निकालकर दुकानें बंद कराईं। इस दौरान रोकने पर पुलिस से नोकझोक भी हुई। बंदी के आह्वान के चलते नगर के समस्त मेडिकल स्टोर के साथ ही अधिकांश दुकानें बंद रहीं। घटनास्थल पर व्यापारियों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने घटना में शामिल अपराधियों के फुल एनकाउंटर की मांग की।

घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस की लचर कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उनका कहना रहा कि पुलिस की सुस्ती की वजह से ही यह घटना हुई। अपराधी घटना को अंजाम देकर पैदल ही भाग गए। घटना के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस उनको पकड़ नहीं सकी। अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। इससे नगरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। व्यापारियों ने चेताया कि यदि जल्द हत्यारे पकड़े नहीं गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

मंगलवार की रात हौसलाबुलंद बदमाशों ने दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पैदल ही धर्मशाला रोड की तरफ भाग गए। सूचना के बाद पुलिस कप्तान और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी है। घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली है। ऐसे में व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!