ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दवा कारोबारी हत्याकांड :  परिजनों से मिले विधायक, न्याय का दिलाया भरोसा

चंदौली। मुगलसराय में दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए नेताओं के पहुंचने का क्रम जारी है। रविवार को विधायक सुशील सिंह मुगलसराय स्थित रवि नगर आवास पहुंचे। विधायक ने दिवंगत कारोबारी के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना प्रकट की और उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय-विदारक है और किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

विधायक ने आश्वासन दिया कि हत्याकांड को अंजाम देने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपराधी कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो, कानून की पकड़ से बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय और वाराणसी के डीजीपी से वार्ता कर शीघ्र एवं निर्णायक कार्रवाई की मांग की है।

 

विधायक ने कहा कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जिससे अपराधियों में भय व्याप्त हो और भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसी घटना को अंजाम देने की हिम्मत न जुटा सके। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया।

 

इस दौरान बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष नेता राणा प्रताप सिंह, सदानंद दुबे, शुभम जायसवाल, विशाल तिवारी, सभासद महेंद्र पटेल, सभासद सुनील विश्वकर्मा, सभासद शैलेंद्र गुप्ता, कुंदन सिंह, विकास सिंह समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!