
चंदौली। मुगलसराय में मंगलवार की रात दवा कारोबारी रोहिताश पाल की गोली मारकर हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सकलडीहा से सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव और सैयदराजा से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को मृतक के घर पहुंचे। परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। साथ ही घटना को लेकर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से बातकर घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की।
विधायक ने कहा कि यह घटना बेहद शर्मनाक है। दवा कारोबारी काफी शरीफ व्यक्ति थे। घटना से पूरा परिवार आहत है और हम सभी दुखी हैं। प्रदेश में इस समय जैसा माहौल है, उसमें अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। घटनास्थल के समीप ही रेलवे स्टेशन है। यहां हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है। अपराधियों का हौसला इतना अधिक है कि ऐसी भीड़ वाले स्थान पर भी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि एसपी से बात हुई है। उनसे जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने को कहा है। यही सबके लिए अच्छा होगा। पूर्व विधायक ने भी कानून व्यवस्था को लेकर चंदौली एसपी को आड़े हाथों लिया। वहीं जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
दवा कारोबारी रोहिताश पाल की मंगलवार की रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। रोहिताश दुकान बंदकर बाहर निकेल और अपनी स्कूटी लेकर घर जाने की तैयारी में थे। उसी दौरान पहुंचे बदमाश ने नजदीक से सिर में गोली मार दी। इससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हौसलाबुलंद अपराधी पैदल ही गलियों के रास्ते फरार हो गए। दुस्साहसिक वारदात के बाद नगर में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में हैं।

