
चंदौली। हौसलाबुलंद बदमाशों ने मंगलवार की रात मुगलसराय के सबसे व्यस्ततम इलाके में दुस्साहकि घटना को अंजाम देते हुए नगर के बड़े दवा कारोबारी रोहितास पाल उर्फ रोमी (45 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पैदल ही धर्मशाला रोड की तरफ भागे और गलियों में गुम हो गए। दुकान के एक कर्मचारी ने कुछ देर तक हमलावर का पीछा भी किया, लेकिन पकड़ने में कामयाब नहीं हो सका। घटना की सूचना मिलते ही नगर में हड़कंप मच गया। एसपी आदित्य लांग्हे मौके पर पहुंचे और घटना के बाबत पूछताछ की। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगा दिया गया है।

दवा कारोबारी की हत्या की सूचना के बाद मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल समेत अन्य गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। हत्याकांड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस धर्मशाला रोड में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। बेहद ही मिलनसार स्वभाव के रोहितास पाल की हत्या किस वजह से की गई इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही है। हालांकि घटना के तरीके से यह साफ है कि हमलावर अपराधी पेशेवर थे और उन्होंने पूरे एरिया की कायदे से रेकी भी की थी। उन्होंने घटना का वह वक्त चुना जब आमतौर पर भीड़ से पटा रहने वाला जीटी रोड के इलाके में चहलपहल कम हो जाती है। दवा कारोबारी रोहितास दुकान बंद होने के बाद अपनी स्कूटी स्टार्ट कर रहे थे। ठीक उसी समय बदमाशों ने एकदम नजदीक जाकर उन्हें गोली मारी। उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने संवेदनहीनता का परिचय देते हुए बाहर से ही अन्यत्र ले जाने को कहा। इसके बाद परिजन और अन्य व्यापारी उन्हें लेकर हाईवे स्थित मेटिस हॉस्पिटल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। हालांकि, बताया जा रहा कि गोली लगने के कुछ देर बाद ही रोहितास ने दम तोड़ दिया था।

