ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : प्रेमिका से शादी के लिए शोले का बीरू बन गया डोमरी का रितेश, मोबाइल टावर पर चढ़ा, समझाने में जुटे लोग

चंदौली। शोले फिल्म का वीरू याद है जो अपनी प्रेमिका के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया था। पीडीडीयू नगर के राममंदिर क्षेत्र में बुधवार को कुछ ऐसा ही फिल्मी दृश्य देखने को मिला। एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका को बुलाने की मांग पर अड़ गया। सूचना मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और मौके पर हंगामा जैसा माहौल बन गया। सूचना के बाद थोड़े देर में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोग युवक को समझाने में जुटे रहे। युवक प्रेमिका के शादी से इनकार करने से क्षुब्ध होकर यह कदम उठाया।

युवक की पहचान पड़ाव के डोमरी निवासी रितेश श्रीवास्तव के रूप में हुई। परिजनों के मुताबिक, रितेश लंबे समय से चंदौली निवासी एक युवती से प्रेम करता था। दोनों की शादी की बात आगे नहीं बढ़ सकी, जिससे वह निराश हो गया और आवेश में आकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। चंदौली में एक दुकान पर काम करने के दौरान युवती से उसका मेलजोल हुआ था। चार साल तक दोनों के बीच प्रेमप्रसंग चला। युवक का कहना है कि अब युवती शादी से इनकार कर रही है। रितेश के जीजा संजय श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी उसके एक मित्र से मिली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मी लगातार युवक से बात करते रहे और उसे समझाने में जुटे रहे। लड़की के परिवार से भी संपर्क साधा गया, ताकि रितेश को सुरक्षित नीचे उतारा जा सके। इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए थे। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रहीं।

Back to top button