चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम ने एसआईआर अभियान की प्रगति देखी, कर्मियों को तत्परता से काम करने के दिए निर्देश, बोले, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिलेगा सम्मान

चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप जनपद चंदौली में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision—SIR) अभियान तेज गति से संचालित किया जा रहा है। सुपरवाइजर, बीएलओ, पंचायत मित्र तथा अन्य अधिकृत कार्मिक मतदाता सूची के अद्यतन और फीडिंग कार्य को आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूर्ण निष्ठा से संपादित कर रहे हैं। जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने आज एसआईआर कार्य की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को समयबद्धता, निष्पक्षता तथा समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने संविलियन प्राथमिक विद्यालय चंदौली, कंपोजिट विद्यालय तियरा एवं अपर प्राथमिक विद्यालय ठेकहा के विभिन्न बूथों का औचक निरीक्षण कर फीडिंग प्रक्रिया, गणना प्रपत्रों की उपलब्धता तथा मतदाताओं से प्राप्त डाटा के सत्यापन की जानकारी ली। उन्होंने खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, सुपरवाइजरों तथा बीएलओ से मौके पर ही गणना प्रपत्र प्राप्त कर फीडिंग प्रक्रिया का परीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि सभी अपडेट आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप किए जा रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का मूल उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। इसके लिए घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरवाने और तत्काल फीडिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। बीएलओ और सुपरवाइजरों को यह भी कहा गया कि आसपास के लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक पात्र मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें।

 

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि एसआईआर कार्य को शत-प्रतिशत समय से पूर्ण करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी पुरस्कृत और सम्मानित किए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जहां भी किसी प्रकार की समस्या आ रही है, वहां उच्चाधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमणशील रहकर उसका समाधान कराया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए एसआईआर फीडिंग प्रक्रिया को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे पूर्ण निष्पक्षता एवं प्रतिबद्धता के साथ संपादित करना सभी की जिम्मेदारी है।

 

शत-प्रतिशत अपलोडिंग करने वाले बीएलओ को डीएम ने दी बधाई

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय तोरवा बूथ संख्या 80, कक्ष संख्या 03 विधानसभा सैय्यदराजा की बूथ लेवल अधिकारी पूजा सिंह द्वारा अपने शत प्रतिशत गणना प्रपत्रों की अपलोडिंग कर दी गई है। इसी प्रकार विधानसभा सैयदराजा के प्राथमिक विद्यालय डैना बूथ संख्या 198 बीएलओ बिंदू यादव द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया। इसके लिए डीएम ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Back to top button
error: Content is protected !!