ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : डीएम ने 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की जानी प्रगति, सुस्ती पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को लगाई फटकार, अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी

चंदौली। विकास भवन सभागार में मंगलवार को आयोजित बैठक में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने जनपद में चल रहे सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और प्रगति को लेकर चर्चा की। इस दौरान सुस्ती पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई। साथ ही सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि शिथिलता या मानक-विहीन कार्य पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिला स्तरीय अधिकारी समय-समय पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत रोक लगाई जा सके। उन्होंने विशेष रूप से नौगढ़ के मॉडल स्कूल पचकेडिया गढ़वा के निर्माण में हो रही देरी पर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड, वाराणसी के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार काशीराज संस्कृत माध्यमिक विद्यालय, चकिया के निर्माण कार्य में भी गति लाने को कहा गया।

 

उन्होंने लोक निर्माण विभाग समेत संबंधित विभागों को बाबा कीनाराम अघोरपीठ मठ परिसर में समेकित पर्यटन विकास एवं मल्टी परपज प्रोजेक्ट तथा जिले में जारी ऊपरगामी सेतु निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि नहरों पर क्षतिग्रस्त पुलों और पुलियों के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप जल्द पूरा किया जाए, ताकि किसानों को रबी सीजन में सिंचाई के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत न हो।

 

बैठक में महेवा में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की प्रगति पर भी विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कर ट्रामा सेंटर को हैंडओवर करने के निर्देश दिए, ताकि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह केंद्र जल्द से जल्द संचालन में लाया जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने ट्रामा सेंटर के लिए आवश्यक स्टाफ, उपकरणों और अन्य संसाधनों की जानकारी बैठक के दौरान साझा की।

 

जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं के लिए धनराशि जारी की जा चुकी है, उन्हें निर्धारित समयावधि में हर हाल में पूरा कराया जाए। यदि किसी परियोजना को अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है, तो उसके प्रस्ताव तत्काल शासन को भेजे जाएं, जिससे कार्य गति में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि जिन कार्यों को पूरा कर लिया गया है, उन्हें संबंधित विभागों को शीघ्र हैंडओवर किया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार, उप निदेशक कृषि भीम सेन, जल निगम के अधिशासी अभियंता, पर्यटन अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Back to top button