ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दिवंगत दवा कारोबारी के परिजनों से मिले सपा प्रदेश अध्यक्ष, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, घटना की जांच को एसआईटी गठित करने की मांग

चंदौली। सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और नेता विरोधी दल लाल बिहारी यादव रविवार को दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल के मुगलसराय के रवि नगर स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने मृतक के भाई सिद्धार्थ पाल और परिजनों से मुलाकात कर घटना के बाबत जानकारी ली और ढांढस बंधाया। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। वहीं घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। दवा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

 

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि व्यापारी की निर्मम हत्या की घटना से चंदौली जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में भय का माहौल है। व्यापारियों के साथ ही आमजन भी भयभीत हैं। सरकारी अपराध को लेकर जीरो टालरेंस की बात करती है, लेकिन प्रदेश का हर शहर, कस्बा अपराधियों के आतंक से परेशान है। पुलिस सत्तापक्ष के दबाव में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने से परहेज कर रही है। कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें वास्तविक अपराधियों को छोड़कर निर्दोष लोगों को एनकाउंटर में मारा गया।

 

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिले में हाल महीनों में हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए पुलिस को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसा माहौल है कि बहू-बेटिय़ां सुरक्षित नहीं हैं। बेटियां भय के चलते स्कूल-कॉलेज नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिलों में हुई हत्याओं के बाद सपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन, डीएम-एसपी से मुलाकात की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि रोहिताश पाल के हत्याकांड में पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। ऐसे में एसआईटी गठित कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्षता के साथ जांच कराई जानी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि सत्ता के दबाव में अपराधी पकड़ने नहीं जा रहे हैं। माफियाओं की कोई जात नहीं होती। राजनीति में कोई किसी के भी साथ फोटो खींचवा लेता है। वास्तविक अपराधियों को ढूंढने का काम पुलिस का है। पुलिस यह सुनिश्चित करे कि इस घटना में शामिल वास्तविक अपराधियों पर ही कार्रवाई हो। समाजवादी पार्टी फर्जी एनकाउंटर में विश्वास नहीं करती। इस दौरान सांसद वीरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू, जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर समेत अन्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!