ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : डीएम ने छितों पंचायत भवन में सुनी ग्रामीणों की समस्या, अफसरों को लापरवाही पर कार्रवाई की दी हिदायत

चंदौली। जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में छितो गांव के पंचायत भवन में ग्राम पंचायत समाधान दिवस का आयोजन किया गया। ग्रामीणों ने आवास योजना, मनरेगा भुगतान, विधवा/वृद्धा पेंशन, नाली निर्माण, पानी निकासी, वरासत, जन्म प्रमाण पत्र संबंधित समस्याएं उठाईं। डीएम ने अधिकारियों की समस्याओं को गंभीरता से लेकर गहराई से जांच करने और समय पर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने महिलाओं-पुरुषों एवं युवाओं से रूबरू हुए। इनकी समस्याओं को एक-एक कर सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से बात कर गांव में हो रहे विकास कार्यों की हकीकत को जाना और जहां खामियां मिली उन्हें तुरंत दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत भवन के निर्माण कार्य में मनरेगा मजदूर का पारिश्रमिक भुगतान अभी तक नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताई और ग्राम प्रधान एवं सेगेट्री को भुगतान करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत समाधान दिवस पर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं को एक सूची में दर्ज किया जाय।

 

डीएम ने कहा कि अब लोगों को अपनी समस्याओं के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। सभी समस्याओं को एक सूची में दर्ज किया जाएगा और पात्रता के आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। यदि गांव में किसी व्यक्ति की कोई समस्या है या वह सरकार की योजनाओं से वंचित है, तो उसका भी चिह्नांकन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, सदर तहसीलदार, ग्राम प्रधान, सेगेट्री, पंचायत मित्र अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Back to top button