चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : बेमौसम बारिश से बर्बाद फसल का सर्वे करने खुद पहुंचे डीएम, किसानों से बातकर जाना हाल, कर्मियों को दी सख्त हिदायत

चंदौली। तीन दिनों तक बेमौसम बारिश से जिले में धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। फसल खेतों में गिरकर पानी में डूब गई है। राजस्व विभाग की ओर से बर्बाद फसल के सर्वे की प्रक्रिया शुरू की गई है। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग शनिवार को बर्बाद फसल का सर्वे करने खुद गांवों में पहुंचे। उन्होंने खेतों में जाकर बारिश से बर्बाद फसल को देखा। वहीं किसानों से बातकर क्षतिपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया।

डीएम ने नायब तहसीलदार सदर चित्रसेन व नायब तहसीलदार चकिया आरिफ तथा राजस्व निरीक्षकों के साथ ग्राम फत्तेपुर मडहर,हरिपुर सहित कई गांवों में खेतों पर जाकर पानी में डूबी फसल को देखा। उन्होंने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारी व लेखपालों को नुकसान का आंकलन कर उचित मुआवजा देने के निर्देश दिए।

 

कहा कि फसल बर्बादी का दंश झेल रहे किसानों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। नुकसान हुईओ फसलों का आकलन कर सबको मुआवजा दिया जाए। यदि किसी किसान भाई द्वारा शिकायत प्राप्त हुई की मेरी नुकसान फसल का मुआवजा नहीं मिला तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को किसी भी सूरत में माफी नहीं दी जाएगी। उनके साथ कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Back to top button