चंदौली। वर्ष 2025 के समापन, नववर्ष 2026 के स्वागत तथा 3 जनवरी 2026 को पड़ने वाली पौष पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। वाराणसी के नमो घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं दर्शनार्थियों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर 31 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक जनपद में ट्रैफिक रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
यातायात सुगमता एवं जाम की स्थिति से बचाव के लिए प्रमुख चौराहों पर रूट डायवर्जन निर्धारित किया गया है। चकिया तिराहा डायवर्जन के अंतर्गत अलीनगर-चंदौली की ओर से वाराणसी जाने वाले सभी वाहन चकिया तिराहा (गंजी प्रसाद चौराहा) से गोधना चौराहे की ओर मोड़े जाएंगे और वहां से NH-19 अथवा रिंग रोड के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
शाहूपुरी तिराहा डायवर्जन के तहत रामनगर की ओर से पड़ाव आने वाले वे वाहन, जिन्हें दुलहीपुर या मुगलसराय जाना है, साहूपुरी तिराहे से व्यासनगर होते हुए एफसीआई तिराहे के रास्ते आगे बढ़ेंगे। वहीं एफसीआई गोदाम तिराहा डायवर्जन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर से पड़ाव की ओर जाने वाले समस्त वाहनों को एफसीआई तिराहे से व्यासनगर, साहूपुरी तिराहा रोड और पीएसी तिराहे के रास्ते रामनगर की ओर भेजा जाएगा।
इसके अलावा पड़ाव डायवर्जन के अंतर्गत पड़ाव चौराहे से वाराणसी राजघाट की ओर जाने वाले वाहनों को बहादुरपुर होते हुए रिंग रोड अथवा रामनगर के रास्ते अपने गंतव्य तक जाना होगा।

