चंदौली। मिर्जापुर निवासी युवक का शव बुधवार को भूपौली के समीप गंगा नदी में उतराया मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोशल मीडिया के जरिये शिनाख्त कराई। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई। वहीं पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।
मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर के अदलहाट थाना के मदनपुर गांव निवासी तेजबली पटेल (42 वर्ष) के रूप में हुई। तेजबली 20 अक्टूबर को गांव के किसी व्यक्ति के अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए नारायणपुर रायपुरिया घाट पर आए थे। अंत्येष्टि के बाद वे गंगा स्नान करने लगे। उसी दौरान गंगा में डूब गए।
साथ गए लोगों और परिजनों ने ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन गंगा के तेज बहाव में शव बहकर भूपौली पहुंच गया। स्थानीय लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराने की कोशिश की, लेकिन पहले सफलता नहीं मिली। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक की शिनाख्त हो सकी।

