
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के भैंसा खुर्द गांव के पास सोमवार सुबह रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों और पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक की शिनाख्त कराने में जुटी रही।
मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष है। उसने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। सूचना मिलने पर धीना रेलवे स्टेशन मास्टर जाकिर हुसैन ने तत्काल पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची धीना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेजा गया है।
धीना थाना प्रभारी भूपेंद्र निषाद ने बताया कि मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है, ताकि मृतक के परिजनों तक जानकारी पहुंचाई जा सके।