
चंदौली। दवा कारोबारी रोहिताश पाल का शव बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद मुगलसराय के रवि नगर स्थित आवास पहुंचा। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन रहा। इस दौरान दवा कारोबारी के घर परिचितों और शुभचिंतकों की भीड़ लगी रही। रोहिताश की मंगलवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
दवा कारोबारी मुगलसराय के जीटी रोड स्थित अपने मेडिकल स्टोर को बंदकर घर जाने के लिए अपनी स्कूटी निकाल रहे थे। उसी दौरान पहुंचे बदमाशों ने सिर में गोली मार दी। उन्हें आननफानन में हाईवे स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
दवा कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम बीएचयू में कराया गया। बुधवार की दोपहर बाद उनके रविनगर स्थित आवास पर शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों और महिलाओं के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया।

