ख़बरेंचंदौली

Chandauli News: एक सप्ताह से घर से लापता युवक का तालाब में उतराया मिला शव, मचा कोहराम

चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर गांव में बुधवार को युवक का शव तालाब में उतराया मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि युवक एक सप्ताह से घर से लापता था।

 

बरियारपुर गांव निवासी विश्वनाथ के पुत्र विनय (25 वर्ष) 13 जनवरी के आसपास घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने 14 जनवरी को थाना इलिया में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तब से परिवारजन युवक की सकुशल वापसी की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन बुधवार को तालाब से शव मिलने की सूचना ने सभी को झकझोर कर रख दिया।

 

बुधवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के तालाब में एक शव को उतराते हुए देखा। शुरुआत में लोगों में भय का माहौल बन गया, जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना इलिया थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवाया गया। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी।

 

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जैसे ही शव की पहचान विनय के रूप में हुई, परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में शोक की लहर दौड़ गई और हर कोई घटना को लेकर स्तब्ध नजर आया।

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभा

Back to top button
error: Content is protected !!