fbpx
ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल बर्बादी की दें सूचना, मिलेगी क्षतिपूर्ति

चंदौली। बेमौसम बारिश, चक्रवात और ओला वृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। इस पर जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने किसानों से अपील की है कि जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा कराया है, वे 72 घंटे के भीतर अपनी फसल क्षति की सूचना अवश्य दर्ज कराएं।

 

कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान टोल फ्री नंबर 14447 पर फोन करके अपनी क्षति की सूचना दर्ज करा सकते हैं। यदि किसी कारणवश टोल फ्री नंबर पर सूचना देना संभव न हो, तो किसान जिला कृषि अधिकारी कार्यालय अथवा उप कृषि निदेशक कार्यालय में लिखित रूप से जानकारी उपलब्ध कराएं।

 

उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में सूचना मिलने पर ही नियमानुसार बीमा कंपनी द्वारा फसल क्षति की भरपाई संभव हो पाएगी। अतः किसान भाई इस प्रक्रिया में देरी न करें और तुरंत आवश्यक कदम उठाएं।

Back to top button