
चंदौली। एक दिन पहले जसूरी के पास नहर में मिले शव की शिनाख्त हो गई है। मृतक की पहचान जौनपुर जिले के जलालपुर निवासी निरहू के रूप में हुई। पुलिस की जांच में पता चला कि युवक नशे की हालत में नहर में गिर पड़ा। बाइक नहर किनारे मिली, जबकि शव बहकर जसूरी के पास बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार जौनपुर निवासी निरहू शहाबगंज स्थित अपने भाई की ससुराल आया था। वहां से भाई के साले के साथ दशहरा का मेला देखने पीडीडीयू नगर गया था। वहां भीड़ में दोनों का साथ छूट गया था। इसके बाद वह बाइक से वापस जा रहा था। उसी दौरान नशे की हालत में नहर में गिर गया। इससे मौत हो गई। शव बहकर जसूरी पहुंच गया। जबकि बाइक नहर किनारे बरामद की गई।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन में जुटी रही।

