ख़बरेंचंदौली

चंदौली न्यूज : प्राचीन शिव मंदिर परिसर में अंधेरा, दो वर्षों से खराब है सोलर लाइट, श्रद्धालुओं को परेशानी

चंदौली। पश्चिम वाहिनी बलुआ सराय क्षेत्र स्थित गंगा तट से सटे विशाल एवं प्राचीन शिव मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगाई गई सोलर लाइट पिछले करीब दो वर्षों से खराब पड़ी है। ब्लॉक प्रमुख की ओर से विकास कार्य के अंतर्गत लगाई गई यह सोलर लाइट अब केवल शोपीस बनकर रह गई है। लाइट खराब होने के कारण शाम ढलते ही मंदिर परिसर और उसके आसपास अंधेरा छा जाता है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

स्थानीय लोगों के अनुसार इस प्राचीन शिवालय में प्रतिदिन लगभग 500 से अधिक श्रद्धालु गंगा स्नान, दान-पुण्य, गंगा आरती और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती है, लेकिन अंधेरा होने के बाद रोशनी की समुचित व्यवस्था न होने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को मंदिर तक पहुंचने और वापस जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

 

ग्रामीणों का कहना है कि अंधेरे के कारण फिसलने, गिरने और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। बरसात और सर्दियों के मौसम में समस्या और बढ़ जाती है, जब रास्ते पर नमी और कीचड़ होने से खतरा और अधिक हो जाता है। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग और जनप्रतिनिधियों द्वारा अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।

 

क्षेत्रवासियों ने बताया कि सोलर लाइट गांव के विकास और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगाई गई थी, लेकिन लंबे समय से खराब होने के बावजूद न तो उसकी मरम्मत कराई गई और न ही नई लाइट लगाने की व्यवस्था की गई। कई बार ग्राम प्रधान और संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई, मगर समस्या जस की तस बनी हुई है।

 

इसको लेकर मंदिर सेवक बुद्धू राम, जीवन माझी, झामेश्वर निषाद, रविंद्र साहनी, पंकज चौरसिया, रोहित कुमार, सत्येंद्र निषाद, शंकर निषाद, कृष्णा निषाद और त्यागी सहित अन्य ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द खराब सोलर लाइट की मरम्मत कराई जाए या नई सोलर लाइट लगवाई जाए, ताकि मंदिर परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो सके और श्रद्धालुओं को राहत मिल सके।

Back to top button
error: Content is protected !!