ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : साइबर अपराध पुलिस के लिए चुनौती, की जा रही करवाई

वाराणसी जोन पुलिस कर रही कानून व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण

चंदौली। साइबर अपराध वर्तमान परिदृश्य में पुलिस विभाग के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण चुनौती है। जिसकी रोकथाम के लिए जोन के जनपदों की ओर से 24×7 (8 घण्टे की शिफ्ट में) प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। किसी भी साइबर फ्रॉड की जानकारी एनसीआरपी (NCRP) पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होने पर जनपद के साइबर सेल द्वारा बैंको को एकाउंट फ्रीज करने के Sent to Intermediatory पुश (Push) करने की कार्यवाही की जाती है। पूर्व में इस कार्यवाही को करने में 8 से 10 घण्टे लगा करते थे अब किए जा रहे त्वरित कार्यवाही के कारण औसत समय घटकर 20 मिनट से भी कम हो गया है। फ्राड की धनराशि के फ्रीज / बैंक में होल्ड का प्रतिशत (Lien राशि) 26% से भी अधिक हो चुका है। लियन प्रतिशत के सम्बन्ध में वाराणसी जोन पूरे प्रदेश में दिसम्बर माह में प्रथम स्थान पर रहा।

 

4284 पुलिस कर्मियों ने लिया प्रशिक्षण

साइट्रेन प्रशिक्षण के अन्तर्गत जोन वाराणसी मे कुल 4284 पुलिस कर्मियों की ओर से आनलाइन व आफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया जा चुका है। इसमें साइट्रेन कोर्स के तीन माड्यूल है- 1. रिस्पॉण्डर ट्रैक 2. इन्वेस्टीगेशन ट्रैक  व 3. फॉरेंसिक ट्रैक है।

 

किया जा रहा नवाचार

नवाचार (Innovative Practices) के तहत जोन कार्यालय के सभागार में प्रतिदिन आनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से साइबर अपराध सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विभिन्न पोर्टलो मसलन- प्रतिबिम्ब, सहयोग, समन्वय, एनसीआरपी, सीईआईआर, आईसीजेएस आदि द्वारा साइबर अपराध के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

 

बनाया जा रहा दुर्घटना रहित जनपद

दुर्घटना रहित जनपद (Zero Fatality District) योजना के तहत वाराणसी जोन में सड़क दुर्घटना से होने वाले मृत्यु को घटाने तथा शून्य की ओर अग्रसर करने के लिए दुर्घटना मृत्यु रहित जनपद बनाने के लिए एक विस्तृत अभियान प्रारम्भ किया गया है । दुर्घटना रहित जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत जोन के प्रत्येक जनपद में 1. क्रिटिकल कॉरिडोर्स 2. क्रिटिकल क्रैश प्रोन लोकेशन्स 3. क्रिटिकल लोकेशन्स विथ ट्रैफिक वॉयलेन्स 4. क्रिटिकल पुलिस स्टेशन्स   5. क्रिटिकल मन्थ्स 6. क्रिटिकल कॉरिडोर टीम चिन्हित किए गए है। देश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु को घटाने व शून्य की ओर अग्रसर करने के लिए वाराणसी जोन सतत प्रयत्नशील है।

 

क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों का गठन

जोन के जनपदों में चिन्हित 50 क्रिटिकल कॉरिडोर पर 84 सीसीटीवी टीमों का गठन किया गया है। कुल 356 क्रिटिकल क्रैश लोकेशन चिन्हित किए गए  हैं तथा 71 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कट, कर्व, मोड़ व जंक्शन पर कुल 662 साइनेज बोर्ड लगाए गए हैं तथा 131 कट चिन्हित करके बंद करवाए गए हैं। वहीं मिशन शक्ति केन्द्र महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल  है।

 

की जा रही गुंडा एक्ट की कार्रवाई

120 अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट, 355 अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा 123 अभियुक्तों के विरुद्ध एचएस एवं 96 गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!