
रिपोर्ट: बाबू चौहान
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव में सार्वजनिक संपत्ति के दुरुपयोग का गंभीर मामला सामने आया है। गांव से सटे चामुहानी मेन रोड के किनारे स्थित यात्री प्रतीक्षालय (यात्री शेड) को तोड़कर वहां निजी दुकान के निर्माण का कार्य किया जा रहा है। यह प्रतीक्षालय क्षेत्र के ग्रामीणों और यात्रियों के लिए वर्षों से एक महत्वपूर्ण सुविधा रहा है, लेकिन बीते कुछ महीनों से इसे लगातार क्षतिग्रस्त किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों के अनुसार दुकान निर्माण के लिए बांस और अन्य सामग्री को सीधे यात्री प्रतीक्षालय के ढांचे में जोड़ दिया गया है। ऊपर छत या झोपड़ी बनाने के उद्देश्य से किए गए इस कार्य के कारण प्रतीक्षालय की संरचना कमजोर हो गई है और उसकी हालत बेहद जर्जर हो चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी भी समय यह शेड गिर सकता है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा यह निर्माण कार्य सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 (PDPP Act) की धारा 3 और 4 का खुला उल्लंघन है। इसके बावजूद अब तक शासन, ग्राम प्रधान और संबंधित विभागों द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे लोगों में नाराजगी है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा बढ़ता जा रहा है।
यात्री प्रतीक्षालय शहाबगंज, ओलीपुर, बडौरा और केरायगांव को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग पर स्थित है। इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली छात्र-छात्राएं, छोटे बच्चे, बुजुर्ग, ग्रामीण और यात्री आवागमन करते हैं। गर्मी, धूप और बरसात के मौसम में यह शेड यात्रियों के लिए राहत का प्रमुख साधन रहा है।
वर्तमान में प्रतीक्षालय की जर्जर स्थिति के कारण इसके नीचे बैठना भी असुरक्षित हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, अतिक्रमण हटाया जाए और यात्री प्रतीक्षालय की मरम्मत कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

