ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : व्यापारियों ने सीओ को सौंपा पत्रक बोले जब से मुगलसराय कोतवाल ने संभाला प्रभार तेजी से बढ़ीं आपराधिक घटनाएं, घटनाओं के खुलासे की मांग

चंदौली। पड़ाव व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सीओ मुगलसराय से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं से अवगत कराया। व्यापारियों ने हाल के दिनों में हुई बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए जल्द से जल्द इनका खुलासा करने की मांग की। सीओ ने व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

 

व्यापारियों ने कहा कि जब से नए कोतवाल ने कार्यभार ग्रहण किया है, तब से मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं। उदाहरण के तौर पर बताया कि आलोक तिवारी के घर में 10 लाख की चोरी हुई। इसी तरह प्रवीण गुप्ता से 3 लाख की टप्पेबाजी और अमन ज्वेलर्स से 50 लाख के मामले प्रमुख हैं। पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पायी है।

 

व्यापारियों ने उपरोक्त घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा करने, पड़ाव में व्यापारियों के साथ उच्चाधिकारियों की मीटिंग कराकर उनके अंदर व्याप्त भय को दूर करने, रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने, संध्या के समय सघन चेकिंग अभियान चलवाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष शुभम गुप्ता, महामंत्री ब्रिजमणि मिश्रा, विजय पटेल, भरत केसरी, ओमप्रकाश सेठ, डॉ. रहमान, अमन सेठ, विशाल जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, अखिलेश पटेल, मनोज बिंद, सीताराम सेठ, राकेश केशरी और आलोक त्रिपाठी शामिल रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!