
चंदौली। सहकारिता को गांव-गांव तक मजबूत आधार देने और किसानों को आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज बी पैक्स बबुरी, जनपद चंदौली में सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत “सहकारी वस्त्र भंडार” का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन वाराणसी मंडल की संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक महोदया ने फीता काटकर किया।
यह पहल उनके पिछले निरीक्षण दौरे का प्रतिफल है, जिसमें उन्होंने बबुरी समिति के सचिव को नवाचार आधारित व्यवसाय प्रारंभ करने के स्पष्ट निर्देश दिए थे। उसी क्रम में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक चंदौली, संबंधित एडीसीओ और समिति टीम के संयुक्त प्रयासों से यह वस्त्र भंडार शुरू किया गया।
किसानों और सहकारी सदस्यों को मिलेगा लाभ
बबुरी समिति के सचिव ने बताया कि सहकारी वस्त्र भंडार का मुख्य उद्देश्य किसानों और सहकारी सदस्यों को बाजार मूल्य से कम दरों पर आवश्यक वस्त्र उपलब्ध कराना है। भंडार में साड़ियां, लुंगी, धोतियां, शॉल, चादर, कंबल व अन्य दैनिक उपयोग के वस्त्र उचित दरों पर बेचे जाएंगे। इससे ग्रामीण उपभोक्ताओं को न सिर्फ राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय सहकारिता तंत्र भी मजबूत होगा।
कार्यक्रम में मौजूद किसानों एवं सहकारी सदस्यों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण वस्त्र एक ही स्थान पर सस्ते दामों में मिल सकेंगे। उद्घाटन के दौरान स्थल पर भारी उत्साह और सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। सहकारी वस्त्र भंडार का शुभारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारिता आधारित आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल स्थानीय रोजगार और व्यापारिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि किसानों में सहकारी संस्थाओं के प्रति विश्वास भी मजबूत होगा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक प्रकाश उपाध्याय, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सुधीर पांडेय, अपर जिला सहकारी अधिकारी मुकेश श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक श्याम सुंदर, अधिकारी अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह सहित अनेक समिति सचिव, ग्राम प्रधान, सहकारी सदस्य और बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

