ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : कमालपुर के ऐवती गांव में धर्मांतरण विवाद, हिंदू परिवारों ने पुनः अपनाया सनातन धर्म

चंदौली। कमालपुर क्षेत्र के ऐवती गांव में शुक्रवार को धर्मांतरण को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। गांव के करीब एक दर्जन हिंदू परिवारों को कुछ ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। आरएसएस और बीजेपी नेताओं की पहल के बाद हिंदू परिवारों ने पुन: सनातन धर्म अपनाया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पदाधिकारियों के प्रयास और सामाजिक जागरूकता के बाद सभी परिवारों ने पुनः अपने मूल सनातन धर्म में लौटने का निर्णय लिया। इन परिवारों ने अग्नि को साक्षी मानकर विधिवत हिंदू धर्म में वापसी की। इस अवसर पर पूरा गांव उपस्थित रहा और सभी ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

 

कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, जिला संघ चालक गुलाब जी, जिला सह संघचालक राम किशोर पौदार, प्रांतीय संयोजक पवन सिंह, जिला सह कार्यवाह नंदलाल जी तथा प्रसिद्ध कथावाचक पूज्य सुधिरानंद जी महाराज उपस्थित रहे।

 

Back to top button