
चंदौली। नौगढ़ थाना क्षेत्र के बाघी ग्राम पंचायत में डॉ. भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर के द्वार पर झंडा और तस्वीर लगाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पूर्व प्रधान दीपक गुप्ता ने भीम आर्मी के सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाते हुए नौगढ़ थाने में तहरीर दी है। वहीं भीम आर्मी के सदस्यों ने सीओ को प्रार्थना पत्र देकर पूर्व प्रधान पर सोशल मीडिया पर पार्टी के लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल और धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
पूर्व प्रधान आशीष गुप्ता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वे गांव में विकास कार्यों की देखरेख करते हैं। डाला छठ पर दुर्गा मंदिर पोखरे की सफाई, सुंदरीकरण व डा. भीमराव अंबेडकर अमृत सरोवर के गेट पर मां दुर्गा का छाया चित्र बनवा रहे थे। उसी दौरान भीम आर्मी के सदस्य दिनेश कुमार और राजेश कुमार कुछ लोगों को साथ लेकर पहुंचे और चित्र बनवाने से रोक दिया। मां दुर्गा और सनातन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने लगे। गेट पर लगा मां दुर्गा का झंडा उतारकर पार्टी का नीला झंडा लगा दिया। उन्होंने बताया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौजूद है। उन्होंने अन्य ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुक्त प्रार्थना पत्र सौंपते हुए विपक्षियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उधर दूसरी ओर भीम आर्मी के सदस्यों ने क्षेत्राधिकारी नौगढ़ को प्रार्थना पत्र देकर पूर्व प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि पूर्व प्रधान आशीष गुप्ता उर्फ दीपक गुप्ता ने फेसबुक पर लाइव होकर भीम आर्मी के सदस्यों को उजड्ड, शराबी, सनातन विरोधी समेत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इसके जरिये आपसी सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। बताया कि पहले आपस में समझौता हुआ था, ताकि छठ पर्व तक किसी तरह के विवाद की स्थिति पैदा न होने पाए, लेकिन पूर्व प्रधान व प्रधानपति की ओर से माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की।

